बोकारो से राज किशोर जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की होली अत्यधिक खुशहाली से मनाया गया ,होली एक ऐसा त्यौहार जिसमे कोई भेदभाव नही होता।

बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की होली मानाने के दौरान दो गुटो में निजी बात को लेकर झगरा हो गया जिस से मारपीट हुई इन्होने बताया इस लड़ाई में दो लोग घायल हो गये

बोकारो से उज्जवल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से होली में लोगो को मिलजुल कर होली मानाने की विनती कर रहे है

सम्पत दास,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि राज्यसभा ,लोकसभा तथा पंचायत चुनाव में महिलाओ को 50% आरक्षण मिलने के बाद भी संसद के दोनो सदनो में 11% ही है इसलिए महिला आरक्षण बिल बहुत जरुरी है और अगर यह दोनो सदनो में पारित हो तो यह भारत देश के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा तथा राजनीति में महिलाए भागेदारी लेगी तथा अपने छेत्र के कार्यो को अच्छे से करेगी।महिला आरक्षण बिल पास होने से महिला खुद ही आगे बढ़ेगी इसलिए उसे शिक्षित होना चाहिए क्योकि जादातर पति ही महिलाओ के काम को सँभालते है.महिलाए तो हर छेत्र में आगे बढ़ सकती है किन्तु जानकारी होना बहुत जरुरी है.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

सम्पत दास,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से होली कि बधाई देना चाह रहे है।

बोकारो से श्यामपत दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की राज्य सभा , विधान सभा या पंचायत में महिलाओ को 50% आरक्षण मिलने के बाद भी महिलाये दोनो सदनो में अभी तक 11% ही है इसलिए महिला आरक्षण बिल बहुत ही आवश्यक है और यह बिल संसद में पास हो जाये तो बहुत ही कारगर सिद्ध होगा, महिलाओ का योगदान राजनीती में बढेगा और महिलाओ का विकास हो पायेगा

Transcript Unavailable.

बोकारो से ज्ञानेंद्र कुमार सिंह जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की बोकारो में पूरी तरह से लोग होली की रंग में रंग गयी है, काफी होली की खरीदारी चल रही है और लोग आपस में खुशियाँ बाँट रहे है और बोकारो के अलग अलग जगहो में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है।