Transcript Unavailable.

प्रिंस द्वारा हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया गया.

रंजीत मेहता हजारीबाग से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से गीत प्रस्तुत कर रहे है।

जिला हजारीबाग के इचाक प्रखंड से संजय कुमार दास झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि १२ जुलाई को इचाक के शिक्षक की देहांत हो गई।उन्होने इचाक में शिक्षा का दीप जलाया था।

अजय कुमार सिन्हा जिला हजारीबाग प्रखंड इचाक से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रही है की इचाक प्रखंड एक बड़ा क्षेत्र है.पर यहाँ पर स्वास्थ केंद्र की हालत दयनीय है कोई सुविधा यहाँ मौजूद नहीं रहती है.चार करोड की लागत से स्वास्थ केंद्र बना हुआ है पर आम जनता को कोई भी स्वास्थ सुविधा नहीं मिल रही है जिससे आम जनता का जिना दुर्लभ हो गया है ना तो डॉक्टर रहते है और न ही नर्स साथ ही हजारीबाग से इचाक को जोड़ने वाली सड़क की हालत भी दयनीय स्थिति में है अत: इन समस्याओं पर सरकार गौर करे.

अयोध्या प्रसाद वर्मा हजारीबाग,इचाक से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की जन वितरण प्रणाली दुकान बंशी प्रसाद मेहता लाइसेंस नंबर 253 के द्वारा चावल और केरोसिन की आपूर्ति की जाती है पर 35 की जगह 32 केजी ही चावल दिया जाता है इसको लेकर ग्राम और जिला स्तर पर विवाद शुरू हो गया है और इस समस्या को लेकर प्रखंड प्रसार पधाधिकारी को आवेदन दिया गया.

हजारीबाग जिले के इचक प्रखंड से देवयानी वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहती है की ये महिला मुक्ति संस्था से जुडी हुई है जिसमे महिला हिंसा के मुद्दे जैसे बाल विवाह, दहेज़ प्रताड़ना,अन्धविश्वास आदि जैसे मुद्दे आते है जिनपर समूह बना कर संस्था कार्य कर रही है।चयनित महिला पंचायत के पास सम्बंधित घरेलु हिंसा के मुद्दों को भेज कर उनको हल करने की कोशीश की जाती है

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

May 5, 2014, 3:19 p.m. | Location: 10: JH, Giridih, Bengabad | Tags: rights   women   | Category: Miscellaneous

जिला हजारीबाग के इचक प्रखंड से देवयानी शर्मा ने झारखंड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की महिला घरेलु हिंसा मानून 2005 के सन्दर्भ में ये कहती है की महिला मुक्ति संस्था महिलायों के मुद्दे को सुलझाती है।ये संस्था महिला हिंसा के मुद्दों का समाधान करती है साथ ही 2005 कानून लागु हो सके इसके लिए वकील की पैरवी कर रही है इसके लिए अलग बजट और स्टाफ का प्रावधान हो। ताकि एस कानून से महिलाओ को लभ मिल सके।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.