जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि brc भवन मसलिया में शिक्षको का समावेशी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विकलांग बच्चे एवं अभिवंचित बच्चे को मुख्य 18से जोड़ने के लिए चर्चा किया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में कुंदन कुमार सिंह,नीलकंठ मांझी एवं राजेश मंडल सामिल हुवे।

दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताना चाहते है कि यहाँ ठण्ड इतना ज्यादा बढ़ गया है की ठण्ड से लोग ठिठुर रहे है।प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था भी की गई है।पर इस ठण्ड में अच्छे वर्ग के लोग ही बच पा रहे है।लेकिन यहाँ के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किया गया है।जिसके कारण लोग ठण्ड से ठिठुर रहे है।

दुमका से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से नूनमिल मेले के आयोजन के बारे में बता रहे है ,जिसमे काफी संख्या में शरधालू एवं पर्यटक शामिल हो कर मेले का आनंद ले रहे है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि सिंगारी गांव में विगत 5माह से बिजली नहीं है।झारखण्ड के मुख्य मंत्री मसलिया गांव पानी टंकी का सिल्न्यास करने आए थे और ग्रामीणो को यह अस्वाशन दिया गया था की 15दिनो के अन्दर बिजली सेवा पहल कर दी जाएगी लेकिन अब तक बिजली की समस्या कायम है जिससे लोगो में रोष है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.