दुमका,मसलिया से लाखिंदेरा मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की मसलिया पुराखंड के जैतिया मोड़ से जामतारा जिले के कुंधई मोड़ तक १५ किलोमीटर तक का सड़क बिलकुल ख़राब हो गया है, जिसके कारण बाहन चलना मुस्किल हो गया है
Transcript Unavailable.
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से अनिल टुडू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की जन वितरण प्रणाली दुकान में बीपीएल कार्डधारियो को 35 किलो चावल के बजाए 30 किलो ही दिया जा रहा है।
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की इस होली की शुभ अवसर पर मसलिया प्रखंड में एक दिन का कीर्तन का आयोजन किया गया है।
जिला दुमका के रानीश्वर प्रखंड से लखिंदर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि रानीश्वर प्रखंड के रानीकला मध्य विधालय परिसर में तीन शिक्षको को पुरे विधालय के परिवार कि ओर से बिदाई का आयोजन किया गया है।
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की लोक सभा चुनाव को लेकर मसलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया है जिसमेbolकर्मियो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।और यह बताया जा रहा है की जो भी व्यक्ति का नाम दर्ज नहीं है उसकी जाँच कर नाम दर्ज करे।
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मक्रमपुर मध्य विधालय में छात्रो को छात्रवृति नहीं मिला है।विधालय के प्रधानध्यापक ने बताया की 2013-14 के छात्रो का छात्रवृति आया है लेकिन ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष बिगत चार माह से निजी काम को लेकर बाहर गए है।और अध्यक्ष के हस्ताक्षर के बिना छात्रो को छात्रवृति की राशि नहीं दिया जा रहा है।साथ ही विधालय में मिडेमिल की राशि नहीं मिलने के कारन मध्यान भोजन बंद है।
जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की मकरमपुर संकुल संसोधन केंद्र पर आज सरकारी एवं पारा शिक्षको के प्रधानो का एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही है।इस बैठक में मुख्य रूप से संकुल साधन सेवी राम कुमार दास उपस्थित है।और यह जानकारी दे रहे है की वितीय वर्ष जितने भी स्कूली बच्चो का नामांकन के साथ खर्च हुई दुबरनी की जानकारी दिए।