जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की बिजली विभाग द्वारा मसलिया प्रखंड के कुसुमघाता गाँव में छापामारी करने पर 14लोगो को अवेध रूप से बिजली कनेक्शन लेने के विरोध में मामला दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार बीपीएल धारियो को बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया गया था।लेकिन चार वर्षो से कुसुमघाता गाँव के लोगो ने अवेध रूप से बिजली का कनेक्शन ले कर बिजली का खपत कर रहे थे।जब इसकी जानकारी बिजली विभाग को मिली तो वे घटना स्थल पर पहुच कर 14लोगो को अवेध रूप से बिजली कनेक्शन लेने पर मामला थाना में दर्ज किया।

दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है कि मसलिया परखंड के मध्य विद्यालय में 129 बच्चे पढ़ते है मगर वह पर पढ़ाने वाले शिक्षक की संख्या सिर्फ दो है। उसमे भी एक नियमित शिक्षक है और के परा शिक्षक।

जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की आज मतदाताओ का नामांकन का दूसरा दिन है।मसलिया प्रखंडो के विभिन्न केन्द्रों में नये मतदाताओ भीड़ देखि जा रही है।सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार आज मतदाताओ का फॉर्म लिया जा रहा है।

जिला दुमका के मसलिया प्रखंड से लखिन्दर मंडल ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की केन्दुवा मध्य विधालय में आज अन्शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखण्ड क्षेत्र के बरमसिया नव-प्राथमिक विद्यालय बंद है कुछ दिनो से.विद्यालय की शिक्षक शंकुतला मुर्मू विगत कई दिनो से बीमार है और अस्प्ताल में भर्ती है साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा इस स्कुल में दूसरे शिक्षक को तत्काल प्रतिनियुक्त नहीं किया गया है जिसकी वजह से स्कुल के साथ साथ मध्याहन योजना भी बंद है.

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की उत्क्रमित उच्च विद्यालय पसौरिया के बहार स्कूली बच्चे खड़े है अभी दिन के 11 बजे है और परीक्षा शरू नहीं हुई है कारण समय पर शिक्षक का समय पर नहीं आना है इस स्कुल के शिक्षक तीन स्कुलो के अतिरिक्त प्रभार में है जिसके वजह से परेशानी आ रही है.अत:सरकार को स्कुलो में शिक्षको की बहाली जल्द लेनी चाहिए।

दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि मसलिया थाना छेत्र के आज लालबढ़िया गाँव में 17 वर्षीय युवती ने अपने गला में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। बताते है कि इसकी माँ ने दूसरा शादी कर ली है जिसके कारण शर्म से युवती ने फांसी लगा लिया। मसलिया थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर शव को पोस्टमाटम के लिए दुमका सदर स्पताल भेज दिया है।

दुमका,मसलिया से लाखिंदर मंडल मोबाइल वाणी के माध्यम से ये बता रहे है की मसलिया प्रखंड के 21 लोकेसिक्षक केंद्र पर साक्षर भारत के तहत परीक्षा लिया जा रहा है। इस परीक्षा में उतरीं होने पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.