Transcript Unavailable.

दुमका,मसलिया से लखिन्दर मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि शाम होते ही बिजली गुल हो जाता है जिससे घरेलु काम के साथ बच्चो के पढाई में भी काफी बाधा पहुँच रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि शाम से रात 10 बजे तक बिजली का ज्यादा जरुरत होता है क्युंकी ये समय में व्बच्चे की पढाई करते है इसके लिए लोगो ने विभाग से बिजली सेवा मांग किया है।

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका,मसलिया से बलराम जी ने झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की कई दिनों से बिजली के तार गिर जाने से अँधेरा है और इससे विधायार्थियो को पड़ने में समस्या हो रही है

मिथुन कुमार पंडित दुमका,मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की अभी सरकारी प्राथमिक और मध्य विद्यालयो में परीक्षा चल रही है और बच्चो को लिखने के लिए एक से अधिक जिस्ता पेपर नहीं दिया जाता है अत:बच्चे घर आकर शिकायत करते है अत:अनुरोध है की बच्चो को परीक्षा में एक से अधिक जिस्ता पेपर दिया जाये।

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मुरगाथान प्राथमिक विद्यालय का एकमात्र चापाकल विगत एक वर्ष से खराब हो गया है और पानी का स्तर भी निचे चला गया है जिससे बच्चो को काफी परेशानी हो रही है उन्हें घर से पानी लाना पद रहा है अत:शिक्षा विभाग जल्द से जल्द पानी की समस्या को दूर करे.

दुमका,मसलिया से लखिन्दर माडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता तरहे हैं कि मसलिया प्रखंड के दंगलपाडा गाँव में आज रात से चार दिवसीय कीर्तन का आयोजन हो रहा है। इस कीर्तन का आयोजन गाँव के उतम कुमार दास द्वारा आयोजन किया गया है उन्होंने ने बताया कि जामतारा जिले के नाला के अञ्चन दास द्वारा चार दिनों तक लगातार कीर्तन का आयोजन होगा और आगामी मंगलवार के दिन भण्डार के साथ खोच्दी प्रसाद का भी बितरण किया जाएगा। इस कीर्तन में अगल बगल गाँव से श्र्धलुओ की काफी भीड़ भाग लेंगे।

लखीन्द्र मंडल मसलिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की विगत 9 मार्च को jmv में रामपुर की सड़क ना बनने की समस्या रेकार्ड करवाई गयी थी प्रसारण के बाद हल यह निकला की अभी रामपुर की सड़क बनने का कार्य शुरू हुआ है लोगो में इस बात को लेकर हर्ष है और ऐसा कहा जा रहा है की यह झारखण्ड मोबाइल वाणी के सराहनीय प्रयाश के माध्यम से सम्भव हुआ है.