शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की जन सुचना पदाधिकारी आम लोगो की सुचना मांगे जाने पर उदासीन रवैया दिखाते है इन्होने बताया की जिले में चापाकल की सूचि के बारे और पेयजल की शुद्धता के बारे में पूछे जाने पर उन्होने नहीं बताया, इन्हों कहा प्रथम अपील के एक महीने बाद भी इन्हें जानकारी नहीं मिली, पेयजल की शुद्धता की रिपोट पर जानकारी मांगने पर अधिकारी ने कहा की जल की जाँच जल सैया द्वारा कराई जाती है जबकि जल सिया द्वारा जाँच 2011 से करना प्राम्भ किया गया है जबकि रिपोर्ट तो 2001 से मांगी गई है, इन्होने बताया की लोग इनकी जानकारी से संतुष्ट नहीं है और अधिकारी बड़े ही लापरवाही से RTI को ले रहे है और अपने काम को ठीक से नहीं कर रहे है

शैलेन्द्र सिन्हा दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की RTI के तहत सुचना अधिकारी से सुचना माँगा पर कोई सुचना नहीं दिया जा रही है, इन्होने एक आम नागरिक से बात कराते हुए कहा की सुचना मांगने के 30 दिनो के अन्दर सुचना उपलब्ध करायी जाती है परन्तु 2 महीने होने पर भी अधिकारी सुचना देने में असमर्थ्य है और इस बारे में बात करने पर वे कड़े शब्दो का प्रयोग करते है, इन्होने नगर परिषद् से कचरा पेटी एवं स्ट्रीट लाइट के बारे में सुचना मांगी थी

दुमका,रनेश्वर से साधन सेन जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की होली के उपलक्ष पर हरी नाम कीर्तन का आयोजन किया गया .

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका से सैल्न्द्र सिन्हा झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है कि आज ओल इण्डिया आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के राष्ट्रिय उपादयक्ष चिंतामुनी मंडल ने कहा की आज चिप मिनिस्टर के थ्रू आयुक्त के माध्यम से मांग करते है की सेविका सहायिका कर्मचारी में नियमित नियुक्त किया जाए सेविका सहायिका को शिक्षिका का दर्जा दिया जाए चुकी झारखण्ड सरकार आंगनबाड़ी केन्द्रो को उत्क्रमित कर के नर्सरी स्कुल बनाया है इसीलिए स्कुल में सेविका सहयिका को शिक्षिका का दर्जा दिया जाए,अन्य राज्यो की तरह झारखण्ड में भी मानदेय 15000 गेचओटी 300000 पेंसन 2000 और डीए चिकत्सा सुविधा लागु किया जाए,ICDS को ठीकेदारी प्रथा से मुक्त किया जाए,और झारखण्ड सरकार की जो 70126811 का निर्देश सुप्रीम कोर्ट का है उसको लागु किया जाए,महिला प्रवेछिका की बहाली अभी जो झारखण्ड सरकार जो 3-13 को निकला है वह भरी अनिमियता है चुकी पुरे देश की नागरिक को आमंत्रित जो किया है जो झारखण्ड के महिला और झारखण्ड के युवती उस से बहार हो जायेंगे,जो युनिफोर्म का घोटाला हुआ है इसमे 40000000 का घोटाला हुआ है,265 रुपया कर के एक एक साड़ी का उसमे दाम लिया है पेमेंट किया है झारखण्ड सरकार जब की ये साडी 70 रुपया का है,इसकी CBI जाँच कर के जो दोसी है उन्हें जेल के अन्दर किया जाए,और इस बार से यूनिफार्म का पैसा सीधा सेविका को दिया जाए।

दुमका,मसलिया से लखीन्द्र मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की विगत 9 मार्च को jmv पर सड़क की समस्या की बात रेकोर्ड कराने पर जिला प्रशाशन हरकत में आया और उपायुक्त के निर्देशानुसार अब रामपुर की सड़क का नापी जेई और ऐई द्वारा किया जा रहा है और जल्द ही सड़क का निर्माण किया जायेगा। लोगो में इसको लेकर हर्ष है.