अवनीश कुमार दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड के एसबीआई बैंक सम्पोषित गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क बनाया जा रहा है उसमे फेज-फ्रेजर का कार्य जीवीआर कंपनी देख रही है इस कंपनी का कार्य दुमका से बरहैट तक 48 किलोमीटर तक का सड़क निर्माण करना है.इस कार्य को इसे तीन वर्षो में पूरा करना था पर पांच वर्ष हो गए और कार्य पूरा नहीं हुआ है,इनका कार्य काफी धीमा है.और इनका जो प्लांट है हॉट मिक्स प्लांट उससे काफी जहरीला धुंवा उठता है.कंपनी का कार्य दो वर्ष में पूरा हा जाना था पर तीन वर्षो तक इसे अवैध रूप से चलाया जा रहा है,जिस प्लांट से जहरीला धुंवा उठता है उसका हाट पर काफी बुरा असर पड़ता है.और जो सड़क बनाया गया है उसमे भी काफी अनियमितता बरती गयी है.अभी से सड़क उखड़ने लगा है.क्योंकि बरसात के समय में पिचिंग का कार्य किया गया है. इसकी शिकायत ग्रामीणो द्वारा की गयी पर कोई करवाई नहीं हुई अत: मोबाइल वाणी के माध्यम से इस पर जल्द कार्रवाई की जाए.

अवनीश कुमार दुमका काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड के तिलिया बाजार पंचायत में जो आंगनबाड़ी संचालित होता है,उसमे सहिया और सहायिका द्वारा अनियमितता बरता जा रहा है. हरेक माह जो चावल,चीनी और अन्य राशन दिया जाता है उस पर अमल नहीं करती है साथ ही बच्चो को जो पौष्टिक आहार दिया जाता है वह बच्चो को नहीं मिल रहा है इसकी शिकायत सीडीपीओ से की गयी है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है अत: प्रशासन से अनुरोध है की इस पर जल्द करवाई हो जिससे सरकारी योजनाओ का लाभ जनता को मिल सके.

Transcript Unavailable.

जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से अवनीश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि लकड़ी माफियो का जोर दिन वा दिन बढ़ता जा रहा है।वनो की कटाई दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।विभाग के अधिकारी का कहना है कि कई वर्षो से सरकार वन रक्षक और गार्ड की बहाली नहीं हुई है। जिसके कारन यह समस्या का सामना करना पड़ता है।अत: सरकार जल्द से जल्द गार्ड की बहाली करे।

जिला दुमका के खठीकुंड प्रखंड से बाबु राम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की पशु चिकित्सालय से लेकर प्राथमिक विधालय तक कच्ची सड़क में बरसात के समय पानी जम जाता है। जिससे लोगो को आवगमन करने में परेशानी होती है।

जिला दुमका के खठीकुंड प्रखंड से बाबु राम मंडल झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दुमका के 10 किलोमीटर की दुरी पर एक नांग मंदिर है जहां मेला का आयोजन किया गया है। यह मेला हर वर्ष 22 अगस्त को लगता है।

Transcript Unavailable.

अवनीश कुमार,दुमका से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक कविता प्रस्तुत कर रहे है.

Transcript Unavailable.

अवनीश कुमार जिला दुमका,प्रखंड काठीकुंड से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की काठीकुंड में प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत जो सड़क का निर्माण किया जा रहा है, उसमे अनियमितता बरती जा रही है.इसका ठिका रोजा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने लिया है जो की गया की कंपनी है.इस कंपनी द्वारा करीबन दो माह से कार्य किया जाया जा रहा है काठीकुंड में और 48 किलोमीटर तक की सड़क बनानी है सड़क निर्माण में जो मटेरियल देनी है जैसे पहले मोरम मिटटी देना है वह नहीं दिया जा रहा है बल्कि दुसरे के खेतो की आम मिट्टी जो की बरसात में बह रही है वह डाला जा रहा है. साथ में पिचिंग रोड करना है ग्रेड 1 और 2 में चार इंच का देना है वह ना करके मात्र दो इंच किया जा रहा है.पथ पर जो पत्थर बिछाने है वह खदान या क्रशर से ना लाके बल्कि अवैध तरीके से मजदूरो द्वारा मंगवाए जा रहे है.ग्रामीणो द्वारा इसकी शिकायत की गयी है पर अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी है. अत: इस तरह के गलत रोड कंस्ट्रक्शन कंपनियो पर लगाम कसी जाए.