सिमडेगा खूँटीटोली शिवनगर में आम्बेडकर क्लब के द्वारा खेलकुद के माध्यम से आम्बेडकर जयंती मनाया गया। मौके पर संविधान की प्रतियाँ मुख्य अतिथि अगुस्टीना सोरेंग ने सभी को भेंट किया।
डाॅ. भीमराव अम्बेडकर के जयंती पर जिला पुस्तकालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया मौके पर उपविकास आयुक्त एवं जिला शिक्षा अधीक्षक रहे उपस्थित विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया।
भीम राव आम्बेडकर जयंती पर अम्बेडकर चौक सिमडेगा अवस्थित बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर की प्रतिमा पर तमाम पार्टी एवं संस्थाओं तथा अनुयायियों ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
अल्बर्ट एक्का स्टेडियम सिमडेगा में झारखण्ड प्रदेश मजदूर यूनियन की बैठक हुई जिसमें 1 मई मजदूर दिवस मनाने को लेके निर्णय लिया गया।
*विधायक भूषण बाड़ा, विधायक विक्सल कोंगाड़ी सहित अन्य कांग्रेसियों ने बाबा साहब को किया नमन* ---- *डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प* सिमडेगा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी सहित कांग्रेस के कई नेता अंबेडकर चौक पहुंचकर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर उपस्थित लोगों ने डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर बारी-बारी से पुष्प माला पहनाकर नमन किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, रावेल लकड़ा, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, जोनशन मिंज, शिशिर मिंज, नवीन बिरेन तिर्की सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे। *बाबा साहब के विचारों को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत: विधायक भूषण बाड़ा* मौके पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के जीवनी से आज लोगों को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने अपनी कठिन परिश्रम के बदौलत भारत को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया। विधायक ने कहा कि महापुरुषों की कोई जाति व धर्म नहीं होता है। उनकी विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। बाबा साहेब ने पूरा जीवन समाज में फैली गैर बराबरी खत्म कर समतामूलक समाज बनाने में लगा दिया। उन्होंने समाज के विकास के लिए तीन मूल मंत्र शिक्षित बनो, संगठित हो, संघर्ष करो छोड़ गए। अगर लोग उसका अपने जीवन मे अनुपालन करें तो निश्चित रूप से समाज का विकास संभव हो सकेगा। *बहुत महान था भीम राव अंबेडकर का व्यक्तित्व: विधायक विक्सल कोंगाड़ी* कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि संविधान के निर्माता बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का व्यक्तित्व बहुत महान था। समाज में परिवर्तन लाने के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दलितों के लिए वे किसी भगवान से कम नहीं हैं। राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, समाज सुधारक डॉ. बाबासाहब अंबेडकर दलितों से सामाजिक भेदभाव को खत्म करने के लिए अभियान भी चलाया था। साथ ही महिलाओं, किसानों के अधिकारों का भी समर्थन किया करते थे। यही कारण है कि अंबेडकर जयंती के खास मौके पर भारतीय कानून और संविधान में डॉ. भीमराव द्वारा दिए गए योगदान के लिए उन्हें सम्मान और श्रद्धांजलि दी जाती है। *बाबा साहब ने बेशुमार दुखों का सामना कर हासिल की शिक्षा और देश को विश्व का दिया सर्वश्रेष्ठ संविधान: जोसिमा खाखा* जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का जन्म वैसे समय में हुआ था। जिस समय देश में भेदभाव, छुआछूत की प्रथा चरम सीमा पर व्याप्त था। उस समय उन्होंने अपने जीवन में बेशुमार दुखों का सामना कर अपनी शिक्षा-दीक्षा पूरी कर देश को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया।
आदिवासी छात्र संघ सिमडेगा द्वारा खतियान आधारित नियोजन नीति को लेकर शहर में निकला विशाल जुलुस! झारखण्ड सरकार के द्वारा बनाया गया नियोजन नीति के विरोध में आदिवासी छात्र संघ द्वारा रैली निकाला गया और अपना विरोध प्रकट किया!
झारखण्ड प्रदेश मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के द्वारा मोटिया मजदूर एवं ऑटो चालक के संग बैठक किया गया! बैठक का मुख्य उदेश्य 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर नगर भवन में कार्यक्रम आयोजित करना है, जिसमे सभी मजदूर एकजुट होकर एकता का प्रदर्शन करेंगे!
जय श्री राम बोलने पर पूरी कक्षा सस्पेंड!
साई प्रसाद में निवेश किए पैसे की वापसी के लिए निवेशक busd act के तहत सिमडेगा उपायुक्त को भेज रहें हैं आवेदन..
शेल्टर होम डिप्टीटोली सिमडेगा में विकास केन्द्र सिमडेगा के निदेशक फादर किशोर एवं उर्सुलाईन धर्म समाज की धर्म बहनों ने बच्चे-बच्चियों के बीच मिठाई बांटकर प्रेम बांटा, पास्का पर्व की शुभकामनाएं दी।