Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पूर्वी सिंघभूम,घाटशिला से रैना बेलदार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बाल यौन शोषण पर कहतीं हैं कि शोषण लड़को के साथ भी होता है, जो कभी लड़के किसी लड़की के वजह से उसे बदनाम किया जाता है जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए इस तरह से समाज पर भी बुरा असर पड़ता है
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
पूर्वीसिंघभुम: घाटशिला से रैना बेलदार जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि यौन शोषण से लड़कियो का अत्याचार हो रहा है,यौन शोषण तो होता ही है पर ये बात अगर बहार वाले जान लेते है तो समाज के लोग लड़कियों पर ऊँगली उठाते है,उन्हें इस बात एहसास करना चाहिए की गलती किसकी है और उसका इन्साफ करना चाहिए।
पूर्वीसिंघभुम:घाटशिला से रैना बेलदार जी झारखंड मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि आज के दौर पर लड़कियों का यौन शोषण हो रहा रहा है,इसका दो कारन होता है,कुछ लड़कियों को प्यार का झांसा दे कर किया जाता है और कुछ लड़कियों को जबरजस्ती कर के यौन शोषण किया जाता है तो इनका तमाम लड़कियों से कहना है कि शादी करना अच्छी बात है पर प्यार के झांसे में न पड़े।
घाटशिला से चित्रा मांझी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बतातीं हैं कि जब यौन शोषण होता है तो बच्ची का कोई दोष नहीं होता, और जब ये बात माँ-बाप को पता चलता भी है तो वे इस बात को खुलाशा नहीं करते क्यूंकी वे सोचते हैं की इससे बदनामी होगा।
घाटशिला से चित्रा मांझी झारखण्ड मोबाइल वाणी से बतातीं हैं कि यौन शोषण एक बहुत बड़ी समस्या है, यह एक बहुत बड़ी पाप है अगर ऐसा कोई करता है तो उसे बड़ी से बड़ी सजा मिलनी चाहिए जिससे ऐसा करने से पहले डरे, तभी इस तरह की घटना से हम छुटकारा पा सकते हैं।
