जिला दुमका के कुंधित प्रखंड से इमामुल खान ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की तीन दिनो से धानबसका गाँव में हथियो का उत्पात बढ़ गया है ग्रामीणो ने बताया की बेलाडीहा जंगल से धानबसका गाँव पहुच कर कई लोगो के अनाज को चट कर दिया है।अत:वन विभाग से अनुरोध है की जल्द से जल्द इन हथियो को जंगल में छोड़ दिया जाए।

जिला जामतारा के कुंढित प्रखंड से इमामुल खान ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की झारखण्ड राज्य बनने के बाद भी कुंढित प्रखंड में अब तक किसानो को कोलस्टोर बना कर नहीं दिया गया है जिसके कारन किसान अपने फसल को कम दामो में बेचने पर मजबूर हो जाते है। अत:किसान सरकार से कोलस्टोर स्थापित कराने की मांग की है।

जामताड़ा,कुंडहित से इमामुल खान झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की कुंडहित प्रखंड में 90%किसान है और झारखण्ड के 13 वर्षो पश्चात भी यहाँ कोल्ड स्टोरेज नहीं बना है जिससे किसान इसका लाभ लेने से वंचित है और उन्हें अपने कृषि सम्बंधित समानो को औने-पौने दामो पर बेचना पड़ता है अत:किसानो द्वारा सरकार से यहाँ पर कोल्ड स्टोरेज बनाने की मांग करते है.

इमामुल खान जामताड़ा,कुंडहित से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की प्रखंड के पोड़ाडीह गावं में चार दिवसीय बंगला हरिनाम संकीर्तन शुरू होगा जिसके लिए ग्रामीणो द्वारा तैयारी शुरू की जा रही है

जिला जमराता से विजय झारखण्ड मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते है की कुन्दाई थाना क्षेत्र के अम्लादाही इलाके में झुण्ड से बिछड़े दो हाथी द्वारा लगातार उत्पात मचाया जा रहा है हथियो द्वारा मचाये जा तांडव से गरमिनो भय हो गया है जानकारी के मुताविक बीती रत अमला दही निवासी श्याम मंडल के दस कट्ठा जमीन पर लगे गेहू की फसल हाथीयो के उत्पात से नस्ट हो गई,गरमिनो के मुताबिक हथियो को इस क्षेत्र से वन विभाग द्वारा भगाया नहीं जा रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र के लोग लगातार भुगत रहे हैं फ़िलहाल झुण्ड से बिचड़े ये दो हाथी शिलाबाद बेडा जंगल के बिच में सरन लिए हुए हैं।

इमामुल खान जामतारा,कुंधित से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गावं के शिवचरण मरांडी का बैल की मृत्यु 11 हजार वाल्ट के तार गिरने से हो गयी है कहा जा रहा है की ऐसा बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ है अत:बिभाग को लापरवाही बरतने वाले पे कड़ी करवाई की जानी चैये क्योंकि ऐसा किसी इन्सान के साथ भी हो सकता है.

Transcript Unavailable.

जामताराके कुंधित प्रखंड से इमामुल खान जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देना चाहते हैकि इस प्रखंड के कुतुबुला गॉव में आयुर्वेदिक अस्पताल बरसों से बंद है। ग्रामीणो के मुताबिक जा रहा है कि यहाँ चिकित्सक भी नहीं आते है। यहाँ आने पर यह हमेशा बंद ही मिलता है।

इमामुल खान जामताड़ा,कुंडहित से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कुंडहित के अमलदाहा के धनबसका गावं में जंगली हाथियो ने उत्पात मचाया साथ कई किसान घरो में रखे धान को खा गया. अत:फोरेस्ट विभाग के अधिकारियो ने अब तक उन हाथियो को जंगल की तरफ नहीं खदेड़ा है.

Transcript Unavailable.