ओमकार विस्वकर्मा कोडरमा,जयनगर से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की लोकाई पंचायत भवन में किसान क्लब को लेकर नाबार्ड द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया.
कोडरमा,सतगांवा से ओमकार विश्वकर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की ये अभी अम्बाबाद पंचायत के हरिजन टोले में है और ग्रामीणो,बच्चो से पूछने पर जानकारी मिली की यहाँ का विद्यालय अभी बंद है यहाँ पर शिक्षक समय पर नहीं आते है रोज का यही हाल है.बच्चे बाहर खेलते रहते है और हर दिन मध्याह्न भोजन में खिचड़ी ही बनती है.और शिक्षक सतगावां प्रखंड में ही रहते है.
Transcript Unavailable.
मनोज कुमार वर्मा कोडरमा,सतगावा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर चल रहे ऑक्सफैम कैम्पेन में भाग लेते हुए कहते है की सतगावा में कोई डाक्टर नहीं आते है अत:सरकार से अनुरोध करते है की सुदूरवर्ती सतगावा में डाक्टर की उपलब्धता और दावइयो की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।