जिला गिरिडीह के बेंगाबाद प्रखंड से नीरज कुमार चौधरी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है.कि मानव संसाधन मंत्री गीता उराव से कहना चाहते है.कि बीओ के मनमानी के कारन शहरी क्षेत्र के पारा शिक्षक अपना चयन ग्रामीण क्षेत्र में साइंस पद पर करवाए थे.लेकिन अब अपनी प्रतिनियुक्ति शहर में करवा लिए है.यह कार्य बीओ के द्वारा पैसे ले कर की जा रही है.अत:इस पर करवाई की जाए.

गिरिडीह बगोदर से श्रेया कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किया।

गिरिडीह बगोदर से शिव कुमार पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्राथमिक स्वास्थय केन्द्रो में किसी भी तरह की सुविधा नहीं मिलती हैं और पंचायतो के द्वारा भी किसी तरह की सुविधा प्रदान की जाती हैं. डाय रिया के रोकथाम के उपाय बताते हुए कहते हैं की पेयजल में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव किया जाये जिससे पेयजल के द्वारा जो बिमारिय होती हैं उसका रोकथाम हो सके.

धनबाद भाग्मारा से नम्रता कुमारी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक कविता प्रस्तुत किया जिसका शीर्षक हैं- विनती