Transcript Unavailable.

जेएम रंगीला जिला बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की गोमो बरकाकाना रेलवे खंड के गंदी बिहार के समीप एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी.युवक तुलबुल का रहने वाला है उसका नाम लालू सुंडी है पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।

जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि झारखण्ड सरकार द्वारा प्रायोजित जन विकास समिति स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा संचालित दाल भात केंद्र चंद्रपुरा के बस स्टेण्ड में चलाया जा रहा था।लेकिन १९ मई को झरनाडीह निवासी बिपिन सिन्हा ने दाल भात केंद्र की अस्थाई संरचना को तोड़फोड़ कर जला दिया अत:समूह महिलाए बेरोजगार हो गई समूह की अध्यक्ष प्रतिमा देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की इस घटना की लिखित सुचना थाना प्रभारी के साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को दिया गया है।पर एक माह गुजरने के बावजूद भी कोई करवाई नहीं किया गया है।समूह की सदस्यो ने अभिलम्भ जिला प्रशासन से कयवाई किये जाने की मांग की है।

राहुल कुमार,बोकारो नवाडीह द्वारा झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक गीत प्रस्तुत किये है।

जेएम रंगीला साथ में ज्योति कुमारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कविता प्रस्तुत कर रही है.

जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से जे.एम रंगीला झारखंड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की ओमिया प्रखंड के वर्ष २०११ में २१ लाख रूपये की लागत से समुदाईक भवन का निर्माण कार्य आरम्भ हुवा था लेकिन अब तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुवा है।समुदाईक भवन का निर्माण कार्य करने वाले से बात करने पर बताया गया की राशि का आबंटन नहीं हो रहा है।किसान सभा के सचिव ने अति शीघ्र निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग की है।

Transcript Unavailable.

बोकारो,नवाडीह से संतोष कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से खोरठा गाना परस्तुत कर रहे हैं।

अब्दुल बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से एक शायरी प्रस्तुत कर रहे है

नवाडीह बोकारो से संतोष कुमार ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर एक शायरी प्रस्तुत किया है।