Ravi Shanker is giving his view that due to strike of Para Teachers the education of students has hampered the study of students. Government is not at all cared about the future of the children Government should talk with the Para Teachers and restart the school of the children.

Ravi Shankar is expressing his view that because of strike of Para Teacher the study in Jharkhand is at halt and Goverment is doing nothing on this matter Goverment should solve the problems of Para Teachers for the sake of children .

बोकारो:अबीब नाज कसमार बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखण्ड सरकार पारा शिक्षको के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. पारा शिक्षक सरकारी शिक्षक से काम काम नही करते हैं पर उन्हें सम्मान वेतन तो नही दिया जाता है पर नियमित वेतन भी नही दिया जाता है.अत: सरकार से अपील है कि वे पारा शिक्षको की मांगे पूरी करे।

बोकारो,कसमार से पारा शिक्षक मुमताज अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराना चाहते है की विगत कई वर्षो से पारा शिक्षक अपनी मांगो को लेकर हड़ताल करते आये है चूँकि सरकार का उनकी मांगो पर कोई ध्यान नहीं है वे माननीय मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से कहना चाहते है की हमारे समाज के अंदर जितने भी विकास हो रहे है उसका जन्मदाता शिक्षा है जब तक गुणवत्तपूर्ण शिक्षा नहीं होगा तब तक किसी प्रकार का विकास नहीं हो सकता। सरकार को चाहिए वे अपने वित्त का ज्यादा भाग शिक्षा पर खर्च करे, सरकार कई योजनाओ पर करोडो रुपये खर्च कर डालती है जिससे समाज के काम लोगो को लाभ मिल पाता है.जिससे समाज के लोग ज्यादा लाभान्वित होगे वैसी योजनाओ पर खर्च करने से पीछे हटती है आज पारा शिक्षक मानदेय बढ़ाने की बात कर रही है सरकार का कहना है इससे ज्यादा वित्तीय भार बढ़ेगा। पर जो मंत्री बड़ी गाडियो और विदेश घुमने जाते है उन पर जो लाखो खर्च होता है उससे वित्तीय भार नहीं बढ़ता लेकिन जो पारा शिक्षक राष्ट्र निर्माण में सहायक है,करोडो बच्चो का भविष्य ग़ढ रहे है उनके लिए वित्तीय भार बढ़ रहा है यह कहा न्याय सांगत है अत: सरकार पारा शिक्षको की मांग स्वीकार करे.

Download | | Get Embed Code

रुपेश कुमार महतो बोकारो से झारखड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की पारा शिक्षको की मांग सरकार पूरी नहीं कर रही है इन्होने कहा पारा शिक्षको का मानदेय 15000 रू होना चाहिए और इनकी कार्य कालीन भी 60 वर्षो की कर देनी चाहिए