जिला-गिरिडीह,थाना-जमुआ, पोस्ट-बाटी,ग्राम-बाटी से शिवचरण कुमार वर्मा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि गिरिडीह जिला स्वास्थ समिति सदर अस्पताल परिसर से ममता वाहन को लेकर एक चिट्ठी निकाला गया है, जिसमे लिखा गया है, जिला समिति बैठक में लिए गए निर्णय तथा प्रोसोडिंग ज्ञापन-436 टी.एच.एस. दिनाँक 02-05-2016 के अनुसार किसी भी सरकारी स्वास्थ कर्मी नियमित अनुबंध डी.टी.पी सहिया तथा उनके निकटम रिश्तेदारो का ममता वाहन अनुबंध नही किया जायेगा, वे कहते है कि सहिया किसी तरह से लोन लेकर ममता वाहन निकाली थी और अब बोला जा रहा है इसका उपयोग नही किया जायेगा, क्या भारत में ऐसा नियम है कि जिसकी पत्नी काम कर रही है उसका पति काम नही कर सकता या फिर जिसका पति काम कर रहा है उसकी पत्नी वह काम नही कर सकती। और अगर ऐसा है तो इस नियम को पुरे देश में लागु किया जाये, इसलिए वे झारखण्ड सरकार से माँग कर रहे है कि इस विषय पर विचार कर सभी सहिया के पति और उनके रिश्तेदारो के निजी वाहन को ममता वाहन के लिए अनुबंध किया जाये और साथ ही ममता वाहन का किराया भी बढ़ाया जाये, दोस्तों अगर आप भी ऐसी कोई समस्या/जानकारी मोबाइल वाणी के साथ बाँटना चाहते हैं ,तो मिस्ड कॉल जरूर करें हमारे निःशुल्क नंबर -08800097458 पर।