चतरा,प्रतापुर से सुबोध कुमार साथ में है तन्नु बहरा जो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की इन्हे विगत तीन महीने से जन वितरण प्रणाली के माध्यम से गरीबो के लिए जो राशन दिया जाता है राशन नहीं मिल रहा है। वे लोग काफी गरीब है,और रोज कमाते है और अपना गुजर बसर करते है। और इसके लिए वे अभी पूरी तरह से जंगल पर निर्भर है अत:सरकार तक अपनी बात पहुचाना चाहते है और नियमित राशन की मांग करते है।