प्रखंड-नवाडीह,बोकारो से मिश्री लाल महतो जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि आज दोपहर में ऊपर-घाट पर झमाझम बारिश हो रही है किसान काफी खुश है और खेतों में बीज भी बोया जा चूका है उम्मीद है कि इस तरह से बारिश रही तो धान रोपने का काम भी हो जायेगा, इस बारिश से खुशनुमा माहौल बन चूका है और बहुत जोर से बारिश हो रही है खेतों में पानी पूरी तरह से भर चूका है इससे किसान काफी खुश दिखाई दे रहे है।