कमलेश जायसवाल,बोकारो के कसमार प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि चिकित्सक के अभाव मे रात्रिकालीन सेवा बाधित।समुदायिक स्वास्थ केंद्र कसमार मे चिकित्सक के अभाव मे रात्रिकालीन सेवा बाधित हो रहे है। रात्रि के 9 बजे से सुबह के 9 बजे तक कोई भी चिकित्सक वर्तमान समय मे उपलब्ध नही रहते है जिससे ग्रामीणो मे भय की स्थिति बनी रहती है,समुदायिक स्वास्थ केंद्र कसमार मे डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण लोग भगवान के भरोसे रहते है। करोड़ो की लागत से बना यह स्वास्थ केंद्र जिस उद्देश्य के साथ बना था और ग्रामीणो ने जो अाशा और विश्वाश किया था की इतना बड़ा अस्पताल बन रहा है की अब कही भटकना पड़ेगा लेकिन अाशा और विश्वाश ज्यादा दिन तक कायम नही रह पाया। इस अस्पताल मे कई कमिया अाज भी है जिसे दूर कर ग्रामीणो के विश्वाश जितने का प्रयास करने होँगे। अगर आप भी इस तरह कोई जानकारी या ख़बरे साझा करना चाहते है,तो हमारे निशुल्क नंबर 08800097458 पर मिस्ड कॉल दे।