चाईबासा से जसवंत केसरी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मोदी सरकार बड़े-बड़े पोस्टरो में छाप कर शिशु लोन,मुद्रा लोन आदिं टांग देते है पर अगर कोई युवक लोन लेना चाहते है, तो उन्हें बैंक प्रबंधक द्वारा बहुत सारा कानून बताकर लोन देने में इंकार किया जाता है। ऐसे स्थिति में नव युवक कोई व्यवसाई नहीं कर पाते है और वे समाज से भटक जाते है। इस तरह की ख़बरें हमारे साथ जरूर बांटे,हमारे निशुल्क 08800097458 पर मिस्ड कॉल देकर।