देवघर से मुरलिया संघठन के ग्राम प्रधान श्यामाकांत झा झारखण्ड मोबाइल के ,माध्यम से कहते है कि ग्राम प्रधानो और मुरलिया प्रधानो कि वेतन वृद्धि कि जाये और रोकी गयी वेतन को चालू किया जाये साथ में बताते है कि ग्राम प्रधान और मुरलिया प्रधान दोनों का पद सामान है कोल्हान में 1500 रूपया दिया जा रहा है.और संथाल में 1000 में रूपया दिया जा रहा है ये समानता कि मांग और बढ़ोतरी कि मांग करते है
