जिला जामताड़ा से शैलेन्द्र सिन्हा साथ मुकेश कुमार मिश्रा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बुनियादी सुविधाओ का घोर अभाव है। जैसे स्वास्थ केन्द्र में डॉक्टर नहीं रहते है।प्राथमिक मध्य विधालय में शिक्षक नहीं रहते है।महाविधालय में भी साईस के शिक्षक नहीं है।ग्रामीण क्षेत्रो में पोल और तार है लेकिन बिजली नहीं है।सड़क कि भी सुविधा है है।