देवघर,गवालबधिया पंचायत से नितेश कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है कि यहाँ कि जनता पानी कि समस्या से परेशान है इन्होने मुखिया ,पधाधिकारी से परेशानी बताने पर भी कोई पहल नहीं कि गयी समस्या को सुधारने के लिए.एक महिला कहती है कि पानी के साथ साथ रोड कि भी समस्या है थोडा अणि बरसता है औ चारो तरफ कीचड़ हो जाता है अत:प्रशासन से अनुरोध है कि कम से कम एक चापाकल या पानी कि कोई अन्य वयवस्था कि जाये जिससे आम जनता कि परेशानी दूर हो.