देवघर,मोहनपुर से सनाऊल अंसारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है आज बड़ाझरना गांव में ग्राम जल स्वछता समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता तुम्बावेल पंचायत की ऊषा देवी ने की जिसमे शौचालय का निर्माण की जानकारी दी गयी जिसमे बताया गया की जिला जल स्वच्छता समिति मिसन में एक फॉर्म मिलता है जिसको भरने से शौचालय के लिए पैसे मिलंगे और तब युध्स्तर पर शौचालय का निर्माण किया जा सकेगा।