जिला चतरा के सिमरिया प्रखंड से राजू ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पंचायती राज चुनाव होने के बाद लोगो में एक आशा जगी थी की उनका विकास हो पाएगा लेकिन अब तक कोई बदलाव होता नजर नहीं आ रहा है.और जो भी कार्य मुखिया द्वारा करवाया जा रहा है.उसकी गुणवक्ता को देखा जाए.तो इसकी पूर्व अधिकारियो के द्वारा जो भी कार्य होती थी उसमे बहुत बड़ी प्रशन उठ रही है.ग्रामीणो की जो भी उम्मीद थी वो अब उम्मीद ही रह गई.जो भी अधिकारी है वे सभी मिल कर भ्रस्टाचार में शामिल हो गए.अत:इस हो रहे भ्रस्टाचार की जांच की जाए.