राजू राणा चतरा,सिमरिया से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर नवादा पंचायत के बारे में जानकारी दे रहे है की यहाँ के लोग कृषि कार्य करते है इन दिनो बरसात का मौसम है और कई बिमारिय़ा फैलने की संभावना बढ़ गयी है पीने के पानी के लिए ये लोग चापाकल और कुआ का प्रयोग करते है सवास्थ विभाग की और से इन कुओ में ब्लीचिंग का छिडकाव नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणो को साफ पानी पिने के लिए नहीं मिल पा रहा है और लोग बीमार पड रहे है कसारी पंचायत के कन्स्यनिवासी बलि देवी 4 दिनो पूर्व मलेरिया से गरसित हो कर मौत के घाट उतर गयी,इसके लिए किसी प्रकार का अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है अत: ये स्वस्थ विभाग से अनुरोध करते है की इन क्षेत्रो में जल्द से जल्द ब्लीचिंग और डी.टी.टी का छिडकाव किया जाये।