अरपना बाड़ा रांची,कांके,सुकुरहुट्टू पंचायत,सुंदरनगर से पर एक महत्वपूर्ण जानकारी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से लोगो को दे रही है यौन संचालित रोग के लक्षण एवं बचाव के बारे में जो की एक गंभीर रोग है जिसका इलाज समय रहते नहीं शुरू किया गया तो एड्स की बीमारी होने का खतरा दस गुना ज्यादा बढ जाता है पुरषो में लक्षण है लिंग के आस-पास छाले पड़ना,खुजली होना।जांघ में सूजन होना,लिंग से पीप निकलना। महिलाओ में एड्स के लक्षण जांघ में सुजन आना,योनि के आस-पास खुजली,फुंसी होना सफ़ेद रक्तस्त्राव होना,पेट के निचे हिस्से में दर्द होना यह बीमारी कैसे होती है-जब भी कोई महिला या पुरुष एक से ज्यादा वयक्तियो के साथ एक दुसरे के संपंर्क में बिना सुरक्षा के आते है तो एड्स होने की संभावना होती है इस बीमारी से बचने के लिए जरुरी यह है की लोग कंडोम और निरोध का इस्तेमाल करते हुए एक दुसरे के साथ संपंर्क में आये और बीमारी के लक्षण का पता होते ही MBBS डाक्टर से दिखाए,नजदीकी पियर एडुकेटर से संपर्क बनाये रखे.रांची में रांची एड्स नियंत्रण सदर अस्पताल और रिम्स में इसका इलाज होता है तथा मरीजो को दवा भी दी जाती है झारखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति का फोन नंबर है जहा से लोग और भी जानकारी ले सकते है ये फोन नंबर है -06512211018 ,065123095556