गिरिडीह: बेबी कुमारी वर्मा ने जमुवा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के समय काफी परेशानी होती है लेकिन इन परेशानियो कु कम किया जा सकता है यदि गर्भवती महिला इस दौरान प्रशिक्षित स्वास्थ्य करता से पम्पर्क करती हैं और उनके सलाहो पर अमल करती है तो,इस दौरान महिलाओं को कम से कम चार बार जाँच करवानी चाहिए।खानपान का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए। साथ ही महिलाओं को जानकारी होनी चाहिए की एनआर आरएचएम के तहत गर्भवती महिलाओं को क्या सुविधा मिलती हैं.