बोकारो: जे.एम. रंगीला ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के चकरी पंचायत में १३वे वित आयोग से चकरी, मुन्गो तथा गालो डीह आदि राजस्व गाँवो के लगभग ७ स्थानो पर सोलर लाइट लगाएं जायेंगे। यह जानकारी चकरी पंचायत के मुखिया आशा देवी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को दिया।