श्री शिव चरण महतो,ग्राम बाटी,थाना जमुआ,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि यदि राज्य में स्वास्थ परियोजनाओ को कारगार होने के लिये मेडिकल कर्मियों कि जो 4 मांगे है उन्हें राज्यपाल महोदय को मान लेना चाहिए जैसे अनुबंधित मेडिकल कर्मियों को नियमित किया जाये और सहिया कर्मियों को उचित मानदेय दिया जाये ताकि ये सभी कर्मी अपने पुरे लगन से इन परियोजनाओ को सफल बनायेंगे