जिला बोकारो के नवाडीह प्रखंड सेj.m रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नवाडीह प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड मुख्यालय में सभागार में हुई स्वक्षता प्रखंड प्रमुख मोहन महतो ने तथा संचालक उपप्रमुख प्रोफ़ेसर अल्लह दिन अंसारी ने किया सभी सदेक्षो ने एक स्वस्थ पंचायत समिति में अपने बातो को व्यक्त किया परस्मनी पंचायत समिति के सदस्य खेलु महतो ने कंचनपुर में उक्त कन्या मध्य विधालय का भवन निर्माण कार्य पूरा होने तथा राशि की निकाशी होने हो और इस मामले की जांच करने की मांग की तथा सभी आंगन बाड़ी केंदरो में मीनू चार्ट लगाने का परस्ताव रखा गयाग्राम शिक्षा समितियो का कार्य पूरा हो गया है लेकिन पूर्ण गठन नहीं किया गया. सभा अध्यक्ष ने सीघ्र ही इस पर जांच करने का आश्वासन दिया। चिरूडीह परस्मनि कार्यो का पेंशन की राशि डाक घर में मौजूद है.फिर भी भुगतान नहीं हो रहा है इस मामले को जांच कर उचित कार्य करने का आश्वासन दिया। बैठक में सांसद विद्यायक के अनुपस्थिति से सदस्यो में आक्रोश देखा गया इस बैठक में सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, कोशल्या देवी बिनीता देवी आदि ने पहली बार भाग लिया