गिरिडीह जमुआ से शिवचरण कुमार वर्मा जी ने झाक्र्खंड मोबाइल वाणी पर बताया की पंचायत चैतापुर में ग्रामीणों ने लाल कार्ड के लिए आवेदन दिया था परन्तु कुछ ही लोगो का कार्ड आया हैं और जो कार्ड आया हैं वो गरीब ग्रामीणों का न होकर संपन्न लोगो का हैं जिन्हें इस की जरुरत हैं और इस सम्बन्ध में प्रखंड के अधिकारीयों से बात करने पर बताते हैं की अब कार्ड नहीं मिलेगी जिसे गरीबो के नाम पर अमीरों का विकास सरकार कर रही हैं और जिनलोगो का कार्ड आया भी हैं उनमे बहुत साडी त्रुटियाँ होने के कारन उन्हें इस का लाभ नहीं मिल रहा हैं.झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से वे स्वास्थय विभाग से भी आग्रह करते हैं की साहियाओं को भी मानदेय दे और उन्हें कार्य दे क्योंकि बिना मानदेय कोई कार्य नहीं करता हैं.