ग्राम चितरडीह प्रखंड जमुआ जिला गिरिडीह से जय कुमार बैद ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्रखंड जमुआ के ग्राम चितरडीह में कई वर्षो से स्वास्त्घ्या केंद्र चल रहा था मगर विगत कुछ दिनों से उस स्वास्थ्य केंद्र की हालत जर्जर हो गई हैं एवं मुलभुत सुविधा का भी आभाव हैं जैसे शौचालय एवं स्वच्छ पेयजल जिस कारन यहाँ के ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं.किसी ग्रामीण को किसी भी तरह की बीमारी होती हैं नर्सो के अपने कार्य पर उपलब्ध नहीं होने के कारन लोगो को पत्रेशानी का सामना करना पड़ता हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित पदाधिकारियों से अपील किया हैं की स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की नियुक्ति की जाये.