जिला बोकारो से जेएम रंगीला झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की डुमरी विधानसभ के विधायक और अन्य कार्यकर्त्ता विकास की गंगा बहा देंगे कहते नहीं थकते पर वास्तव में ऐसा कुछ नहीं है 11 लाख की लागत से जलापूर्ति योजना जिससे जनता को पानी का सुविधा मिलेगा इसका शिलान्यास किया जा चूका है पर अब तक पानी की सुविधा जनता को नहीं मिली है तो यह कैसा विकास है.