जिला पूर्वी सिंघभूम प्रखंड घाटशिला से भाषा शर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है जहां इन दिनो राज्य में सभी चुनावी महोत्स्व में वयस्त है वहीं पूर्वी सिंघभूम के जमशेदपुर के बाघबेड़ा में 50 हजार लोग डायरियां से पीड़ित है अब तक 12 लोगो की मौत डायरियां से हो चुकी है.स्वास्थ विभाग कैंप लगाकर लोगो की जाँच और देखभाल कर रहा है माइक लगाकर डायरियां से बचाव की जानकारी लोगो को दी जा रही है.लोगो के बचाव के लिए पूरी रणनीति तैयार हो रही है पर किसी भी चुनावी प्रत्याशी की नजर इस क्षेत्र पर नहीं पड़ी वो तो अपने ही जीत के पीछे लगे हुए है।