झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड के पेंक के रालीबेड़ा ग्राम से शीतल किस्कू ,मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि आयुष्मान भारत कार्ड से लाभ सही से नहीं मिलता है। इलाज में केवल 10 प्रतिशत ही लाभ मिलता है। बाकी अपना ही पैसा लगता है। इनके रिश्तेदार का पैर टूट गया था। रामगढ के अस्पताल में उन्हें कहा गया कि आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा लेकिन दवा ,जाँच और ऑपरेशन में रॉड का इस्तेमाल हुआ ,उसका पैसा लगा। आयुष्मान भारत कार्ड से केवल ऑपरेशन का ही पैसा नहीं लगा बाकि उनका 18000 रूपए खर्च हो गया ।