झारखण्ड राज्य, रांची जिला से हमारी श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, रांची के डोरंडा क्षेत्र के कुछ राशन कार्ड धारकों का कहना है की, कुछ राशन डीलर एक बार अंगूठा लेने के बाद कहते हैं की बाद में आकर राशन ले जाए लेकिन दुबारा दूकान खोलते ही नहीं हैं, तो कुछ राशन डीलर पूरी मात्रा नहीं देते हैं तथा लगभग इस शटर के सभी राशन डीलर हर एक दो महीना के बाद वाले महीना में राशन सिरे से देते ही नहीं हैं और जिस महीना में राशन मिलता है तो भी सिर्फ चावल ही देते हैं और गेहू मांगने पर कहते हैं की गेहू नहीं आया है जबकि कुछ लोगों ने डीलर्स की दुकानों पर गेहू भी देखा है। लोगों का कहना है की डीलर के गोदामों की जांच होनी चाहिए की ये लोग अगर गरीब को राशन नहीं दे रहें हैं तो राशन जाता कहाँ है?