लायंस क्लब दुमका स. प. के तत्वावधान मैं रंगोली एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन सिदो कान्हु उच्च विद्यालय दुमका में किया गया। जिसमें सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया सभी ने बेहतर संदेश देते हुए प्रदूषण मुक्त पर्यावरण, फ्रेंडली दीपावली मनाने, जल जीवन व हरियाली एवं महिला सुरक्षा के विषय को केंद्रित करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर आकर्षक तस्वीर उकेरा और अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान छात्र-छात्राओं का उत्साह चरम पर देखा गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार देबोलीना, स्वाति, सृष्टि एंड ग्रुप, द्वितीय पुरस्कार सिमरन, खुशी, सोनी, एंड संस्कृति ग्रुप, तृतीय पुरस्कार वर्षा, तृषा, बीणा एंड अनुष्का ग्रुप। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मनमोहन सिंह, द्वितीय पुरस्कार श्रेया श्री, तृतीय पुरस्कार आलिया सदाब को क्लब द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष लायन पवन केसरी ने संबोधित करते हुए कहा कि रंगोली प्राचीन भारत के संस्कृति का एक हिस्सा है जो हमें अपने पूर्वजों से विरासत में मिला है जिसे हमें इसी तरह एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी तक ले जाना चाहिए ताकि भविष्य में भी हमारे देश की संस्कृति ऐसी ही बनी रहे क्लब के सचिव लायन मनोज कुमार घोष ने कहा रंगोली के सुंदर रंग की वजह से घर में खुशहाली आती है और सुख समृद्धि आती है। क्लब के जन-संपर्क पदाधिकारी लायन रमण कुमार वर्मा ने कहा रंगोली भारत की सबसे सुंदर और सबसे मनभावन कला है यह हमारे भारत देश की सांस्कृतिक परंपरा और लोक कला है रंगोली को अल्पना भी कहा जाता हैं। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अमिता रक्षित ने कहा कि रंगोली बनाने का एक उद्देश होता है जिसमें त्योहारों के दिन अपने आसपास के परिसर को खूबसूरत बनाना। लायन रोदोसी मुखर्जी ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं एवं अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष लायन पवन केसरी, लायन रमण कुमार वर्मा, लायन मनोज कुमार घोष, लायन अखिलेश कुमार सिन्हा, लायन प्रदीप्तो मुखर्जी, लायन अमिता रक्षित, लायन सुमिता मुखर्जी, लायन रोदोसी मुखर्जी, राजेश राय, सुनील शर्मा, दिलीप तपस्वी सिदो कान्हु स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, एवं अनेकों छात्र एवं छात्राएं के अलावे क्लब के अन्य सदस्य मौजूद थे।