जिला दुमका के काठीकुंड प्रखंड से जितेंद्र कुमार भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि मानसून आया एक माह हो गया है लेकिन अबतक अच्छी तरह से बारिस नहीं होने के कारन किसानो को काफी परेशानी हो रही है।जिसके कारन ८०%खेत सुखा पड़ा हुवा है।अत:सरकार जल्द से जल्द सरकार किसानो के लिए कुछ मदद करे।