जिला कोडरमा से संजय साजन मोबाईल के माध्यम से बताते हैं कि हजारीबाग़ प्रमंडल के आयुक्त एस एस मीणा ने कोडरमा सम्हरालय कक्ष में बैठक की इस बैठक में के रवि कुमार,संगीता कुमारी,डी डी सी अभय कुमार एस डी ओ सुनील कुमार समित जिले के कई पधादिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्मार्ट कार्ड वितरण को लेकर कोडरमा सी ओ की जम कर खिचाई की तथा स्मार्ट कार्ड की प्रगति को बढाने का निर्णय लिया ,बैठक में कमीश्नर एस एस मीणा ने कोडरमा जिला में चल रहे योजनाओ को और तेजी लाने का निर्देश दिया