जिला कोडरमा से ओमकार विश्वकर्मा मोबाईल वाणी एक माध्यम से बताते हैं कि कोडरमा जिला के अंतर्गत मेघातरी पंचायत ये विधवाओ के पंचायत के नाम से जाना जाता है उस गाओं में रहने वाली जितनी भी महिलाए हैं उसमे 80 प्रतिशत महिलाए हैं उसका मूल कारण यह है कि वंहा का जो पेयजल स्रोत है वह पूरी तरह दूषित है वंहा पिने के लिए उचित पानी नहीं मिलता है जिस कारण वंहा लोगो में मृत्यु दर बढ़ गया है और वंहा जो भी बच्चा पैदा हो रह है वो विकलांग पैदा हो रहा है,यह बहुत ही गंभीर समस्या है मेघातरी पंचायत के वाशियो के लिए की आज तक वंहा पर जिला प्रसाशन की और से कोई ठोश पहल नहीं हो रहा है,जंगल में बसा यह गाओं कोडरमा मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दुरी पर है ओए उसके देखे रेख और संरक्षण में कोई भी जिला प्रसाशन उस ओर जाना नहीं चाहता है क्योकि वह जंगल में पड़ता है यह बहुत ही गंभीर समस्या है।