गिरिडीह,जमुआ से शिवचरण वर्मा झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि झारखण्ड सरकार ने रास्ट्रीय स्वाश्थ्य बीमा योजना चलाये हैं जिसमे 30 हज़ार रुपये तक का इलाज़ करवा सकते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं है, बताते हैं कि गिरिडीह जिला में जितने भी नर्सिंग होम हैं वहां से स्मार्ट कार्ड तो लोगों को मिल गया है और उस समय बताया जाता है की आप इसका लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इलाज़ के समय नर्सिंग होम के संचालक लोग कहते हैं कि स्मार्ट कार्ड के तहत आपको छह हज़ार माफ़ किया जाएगा बाकि आपको पैसा देना होगा और इसमें से एक सर्त रखते हैं कि अगर कभी आपको कोई अधिकारी कुछ पूछते हैं तो आप नहीं बताएँगे की मुझे कोई एक भी पैसा नहीं लग रहा है, मुझे स्मार्ट कार्ड से इलाज़ हो रहा है। ऐसा सर्त नवदित नर्सिंग होम गिरिडीह के संचालक लोग रखते हैं, तो ये झारखण्ड सरकार से पूछते हैं कि इनलोगों को ऐसा करने के लिये कौन छुट दिया है।