काठीकुंद दुमका से अभिषेक कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की गांव में पानी की बहुत समस्या है गांव में 50 घरो पर एक चापाकल है जो 300 आबादी की जल आपूर्ति का एक मात्र साधन है लोग पेय जल के लिए नदी पर निर्भर है लोग नदी से पानी ला कर उपयोग कर रहे है। सरकार को चाहिए की एक और चापानल की व्यवस्था करे ताकि पानी की आपूर्ती सही ढंग से हो पाए।