कोडरमा:संजय साजन झारखण्ड मोबाइल के द्वारा यह सन्देश दे रहे है कि कोडरमा जिले में नियमो को दरकिनार कर PDS राशन दिया जा रहा है यह तब मालूम पड़ा जब जिले के अम्बादिः गाँव के हरीजन टोला में सोनी महिला मंडल को एक PDS दुकान से जोड़ा गया है ज्ञात हो की सोनी महिला मंडल को PDS का लाइसेंस 1994 में दिया गया था जबकि इस नाम का कोई गाँव नहीं है।इसके कागज़ पत्रों में भी गड़बड़ी है मालूम हो कि एक ही परिवार को फायदा दिलाने के उद्देश्य से यह काम किया गया।