गिरिडीह: शिवचरण वर्मा ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को कॉल करके बताया कि जमुवा प्रखंड में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिलरहा है मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा योजना का लाभ. दरअसल इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को संसथागत प्रसव कराने पर 14 सौ रूपये दिए जाते हैं लेकिन वर्तमान में तो उन्हें ही खता खोलवाने हेतु पैसा देने पड़ रहे हैं. यह पैसा लाभुक को सीधे खाते में हस्तांतरण किया जाता है लेकिन कई गर्भवती महिलाओं के पास आधार कार्ड नही होने के कारन उनका खाता नही खुल रहा है इसका पैसा बिचौलिए उठा रहे वे लोग पैसा लेकर खाता खोलते हैं. अत: विभाग से अनुरोध है कि इस योजना का लाभ सीधे तौर से गर्भवती महिलाओं को ही प्रसव के दौरान दिया जाना चाहिए ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सके.