कोडरमा से संजय साजन झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते है की कोडरमा जिले के डोमचांच में 22 एकड़ सरकारी जमीं को बेचने का प्रयास दलालो द्वारा किया जा रहा है।मामले की भनक लगते ही थाना अधीक्षक ने जाँच शुरू कर दी, इन्होने बताया कुछ दिनों पूर्व हुई फ़र्ज़ी जमीन बेचने के मामले में पुलिस अधीक्षक सहित बहुत से अधिकारियो को जेल भेजा गया था अवहि इस बार भी आरोप के घेरे में पुलिस आला अधिकारी भी है