दुमका,काठीकुंड से जीतेन्दर भगत झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि आजकल मोबाइल फोन हमारी जरुरत बन चूका है इससे हमें फायदे होते तो हैं पर इससे बहुत सारे नुक्सान भी होते हैं। बताते हैं कि मोबाइल फोन तो बाज़ार में खिलौने के भाव में उपलब्ध हो जाते हैं जिसके कारण हर ब्यक्ति आमिर व गरीब के पास होता है पर इससे व इसके टावर से निकलने वाले रेड़ीऐसन किरणो से कितने अनचाहे शारीरिक व मानशिक बीमारियां जन्म देता है। अभी जो जीव जंतु की विलुप्त हो रहे हैं इसके कारण भी मोबाइल फोन ही है।