मास्क और शारीरिक दूरी, संक्रमण के खिलाफ है सबसे जरूरी डरने की नहीं नियमों का सख्ती से पालन करने की है जरूरत सोशल डिस्टेन्सिंग और मास्क का रहेगा साथ, संक्रमण खुद हीं जाएगा भाग पटना/ 6 अगस्त -एक बार फिर से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 16 अगस्त तक कर दिया गया है क्योंकि सरकार के अथक प्रयास के बावजूद कोविड-19 वायरस का प्रसार थमने का नाम हीं नहीं ले रहा है। कई स्वास्थ्य संबंधी शोधों ने प्रमाणित किया है कि यह वायरस संक्रमित व्यक्ति के खाँसने या छीकने से हवा में फैल कर काफी समय तक जीवित रहता है और उसके संपर्क में आने वाले व्यक्ति को संक्रमित कर देता है। इस लिए समुदाय में कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने और इस चिंताजंक हालात से उबरने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और कारगर उपाय है कोरोना अनुरूप आचरण का सख्ती से पालन। इसके लिए सरकार द्वारा दिये गए सामाजिक दूरी के गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करना, साथ ही इस कठिन परिस्थिति में अपना मनोबल बनाए रखना जरूरी है। ऑडियो पर क्लिक कर प्राप्त करें पूरी जानकारी। श्रोताओं 8800984861पर मिस कॉल कर स्वास्थ्य, पोषण कोविड 19 और जिले की हर छोटी बड़ी खबर सुने और 3 नंबर का बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी साझा करे। यदि आप समार्टफोन उपयोगकर्ता है! तो मोबाईल वाणी एप्प् प्ले स्टोर से डाउनलोड कर जिले से संबंधित हर छोटी बड़ी खबर को एप्प् पर सुने और लाल वाली माइक बटन दबा कर अपनी समस्या या प्रतिक्रिया भी रिकार्ड करे। धन्यवाद