दुमका,काठीकुंड से अभिसेख कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से ये कहना चाहते है कि आज अवैध तरीके से लकडियो की कटाई की जा रही है। इसके बाद भी वन विभाग मौन है। इससे यही अस्पस्ट होता है की कही न कही इस अपराध में वन विभाग का भी हाथ है। वह सब कुछ जानते हुए भी कुछ नही कर रहे है बस पैसे लेकर अपनी जेबो को भर रहे है। वन की कटाई से बातावरण प्रदूशित हो रहा है। और यही कारन है की ग्लोबल वार्मिंग का खतरा दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।