गिरिडीह,जमुआ से पिंटू कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि गिरिडीह जिला के अंतर्गत ज्यादात्तर लोग कृषि कार्य में जी रहे है, अधिकांश लोग खेती करते हैं पर अभी खेती करने की कोई सुविधा नहीं मिल पा रहा है, जगह-जगह पर तालाब नहीं है, नदियाँ सूखने लगा है,कुवां का पानी निचे जाने लगा है जिसके कारण खेती मर रहा है और किसानो को काफी परेसानियो का सामना करना पड रहा है।